https://www.instagram.com/p/DFcItcrMOZ2/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"">
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची देवोलीना भट्टाचार्जी, बेटे जॉय को कराया बप्पा का दर्शन

Lagatardesk : गोपी बहू के नाम से मशहूर देवोलीना भट्टाचार्जी .इन दिनों अपना मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने 18 दिसंबर 2024 को बेबी बॉय को जन्म दिया था. जिसका नाम उन्होंने जॉय रखा है. हाल ही में वो अपने बेटे को लेकर सिद्धिविनायक मंदिर गई हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी. इसके कैप्शन में लिखा -जय गजानन श्री गजानन. शेयर किये तस्वीरों में एक्ट्रेस क्रीम शर्ट के साथ क्रीम पैंट पहने नजर आ रही है. उन्होंने माथे पर चंदन लगाया है. और नो मेकअप लुक किया है. और अपने गोद में बेटे को लिए नजर आ रही है.
Leave a Comment