Ramgarh: पटवारी परिवार रामगढ़ के द्वारा आयोजित श्याम संकीर्तन में प्रसिद्ध भजन गायक अंकित शर्मा अंश के भजनों से श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे, भजन संध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा रही. शुक्रवार की देर रात रामगढ़ के निर्माणाधीन श्याम मंदिर में रामगढ़ के पटवारी परिवार की ओर से खाटू के श्री श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया. वैदिक मंत्रोचारण के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना करवाई गई. इसके पश्चात देर शाम 6 बजे से भजन गायन की शुरुआत हुई, जो शनिवार की प्रातः 4 बजे तक जारी रहा.
भजन सम्राट फरीदाबाद के अंकित शर्मा अंश ने “जिन्हें अपना समझते थे उसने ही रुलाया है” “पानी है सर के ऊपर” “कीर्तन में बस श्याम होना चाहिए” “वो हारे के सहारे देना मुझे सहारा” “मेरा छोटा सा परिवार” “भर दे रे श्याम झोली भर दे” “जिसकी नैया श्याम भरोसे” “क्या जरूरत उसे पूजा और पाठ की जिसने की भक्ति अपने मां-बाप की” “चरणों में पड़ा हूं चरणों से ना हटाना” “तेरे दर पर आ गया हूं आना तो काम था मेरा अब मुझको श्याम संभालो आगे का काम है तेरा” “तुम मुझको मत देखना बाबा तुमने अगर देखा मुझे तो मशहूर हो जाऊंगा” आदि एक से बढ़कर एक भजन सुनाकर समा बांधे रखा. अंकित शर्मा ने श्री श्याम बाबा के उपकार की कथा सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया.
श्याम के दीवाने गायक अंकित शर्मा अंश ने जोर देकर श्रद्धालुओं को बताया कि बाबा श्री श्याम भाव के भूखे हैं. सच्चे भाव वालों के पास बाबा खुद चले आते हैं. जिन लोगों ने बाबा श्री श्याम का नाम भाव से लिया उसकी झोली बाबा इतनी भर दी है. जितनी उसने कभी सोचा भी नहीं होगा. पटवारी परिवार रामगढ़ के द्वारा आयोजित इस भव्य श्री श्याम संकीर्तन में श्री अरदास कीर्तन परिवार रामगढ़ ने भी व्यवस्था बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इससे पूर्व भजन संध्या की शुरुआत निखिल गोयल पीयूष गोयल और अंकित अग्रवाल के द्वारा की गई.
इसे भी पढ़ें – शशि थरूर ने कहा, हरदीप पुरी के घर जॉर्ज सोरोस से मिला था, केंद्रीय मंत्री ने कहा, मेहमानों की लिस्ट थरूर ने सौंपी थी