निरसा : कालीमंडा स्थित धोबी घाट के समीप मंदिर में 13 नवंबर को जगद्धात्री पूजा का आयोजन किया गया. आयोजक एवं श्रद्धालु सुबह माथे पर कलश लेकर एग्यारकुंड तालाब पहुंचे. पूजा अर्चना कर मां का वरण करते हुए मंदिर पहुंचे. मंदिर में पुजारी द्वारा मां की पूजा हुई. पूजा में काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए. आयोजक जयदीप सिन्हा ने बताया कि मां जगद्धात्री की पूजा दुर्गा नवमी के एक माह बाद होती है. हमलोग इस बार 12 वें साल मां जगद्धात्री की पूजा कर रहे हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में अमरेश चक्रवर्ती, संदीप सिन्हा, काकुली मुखर्जी, संगीत शर्मा सहित आसपास के ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा.
यह भी पढ़ें : जेल में बंद 80 वर्षीय बुजुर्ग की अस्पताल में मौत
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...