Search

कोडरमा पहुंचे जैन मुनि का भक्तों ने किया भव्य स्वागत

Koderma : कोडरमा के झुमरीतिलैया धर्म नगरी में जैन संत मुनि श्री 108 सुयस सागर महाराज का भव्य मंगल प्रवेश हुआ. जिसको लेकर भक्तों में उत्साह देखने को मिला. जैन समाज की हजारों महिलाएं, पुरुष और बच्चे सभी केसरिया, श्वेत और पारंपरिक परिधान में गुरुदेव की अगवानी के लिए पहुंचे. इस मौके पर शोभायात्रा भी निकाली गई. इस दौरान ललपनिया ताशा पार्टी, बैंड बाजा, महिलाओं की कलश यात्रा, भक्तजन जैन धर्म का ध्वज और जैन धर्म के जयकारों के साथ पूरे शहर में भक्ति और श्रद्धा का वातावरण देखने को मिला. जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई.
इसे भी पढ़ें: बिना">https://lagatar.in/vakalatnama-was-filed-by-another-lawyer-without-noc-the-lawyer-complained/">बिना

NOC के दूसरे वकील ने दाखिल कर दिया वकालतनामा, वकील ने की शिकायत
[wpse_comments_template] 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp