Search

चाईबासा में श्रद्धालुओं ने छठ महापर्व पर दिया भगवान सूर्य को पहला अर्घ्य

Chaibasa : छठ महापर्व का पहला अर्घ्य बुधवार को चाईबासा में दिया गया. छठ व्रती दोपहर से ही नदी में बने छठ घाट पर पहुंच गए और पूजा अर्चना की. पहले छठ पर्व करने वाले परिवार के लोग और श्रद्धालु दोपहर तीन बजे से ही छठ घाट के लिए निकल गए थे. छठ व्रती को भी परिवार के लोग श्रद्धाभाव से घाट पर लेकर जा रहे थे. चारों चरफ छठी मईया के गीत बज रहे थे. पूरा वातावरण छठी मईया में रमा हुआ था. इधर जिला प्रशासन की ओर से चाईबासा स्थित विभिन्न छठ घाट करणी मंदिर समीप स्थित घाट, कुम्हार टोली घाट, रोरो नदी घाट आदि पर छठ व्रतियों की बेहतर सुविधा हेतु चाईबासा नगरपरिषद ने आवश्यक और उचित व्यवस्था की है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/CHAIBASA-CHHAT-1-300x170.jpg"

alt="" width="300" height="170" /> इसे भी पढ़ें : कुचाई">https://lagatar.in/seeing-wife-and-cousin-in-an-objectionable-position-in-kuchai-both-were-beaten-to-death-with-sticks/">कुचाई

में पत्नी और चचेरे भाई को आपत्तिजनक स्थिति में देख लाठी से पीट दोनों की कर दी हत्या
वरीय पदाधिकारी द्वारा छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए घाटों पर देर शाम तक मौजूद रहे. मालूम हो प्रशासन की ओर से 1 दिन पूर्व ही साफ-सफाई और आमजनों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए थे. मौके सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशीन्द्र बड़ाइक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो, चाईबासा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रवि जैन, कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp