Deoghar: सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर देवघर पहुंचे श्रद्धालुओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की है. श्रद्धालुओं उनका आरोप है कि उन्हें बस और कार की सुविधा नहीं दी जा रही है. इससे देवघर से बासुकीनाथ जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गौरतलब है कि जिले के ऑटो चालक और छोटे वाहन चालकों ने जिला प्रशासन पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए अपने वाहनों को बंद कर दिए हैं. जिससे टेंपो और ई-रिक्शा से जाने वाले श्रद्धालु परेशान हैं. श्रद्धालुओं का आरोप है कि अगर टेंपो और ई-रिक्शा की सुविधा नहीं मिलेगी तो लाखों की संख्या में आए श्रद्धालु बासुकीनाथ कैसे पहुंचेंगे. श्रद्धालु सुबह से ही बासुकीनाथ जाने के लिए इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई वाहन नहीं मिल रहा है. सिर्फ बसें चल रही हैं, लेकिन लोगों की भीड़ के कारण बसों की संख्या कम पड़ गई है.
इसे भी पढ़ें –वकील गोपाल की हत्या पर हाईकोर्ट का स्वतः संज्ञान, DGP, SSP ने बताया आरोपी किये गये गिरफ्तार
प्रशासन की मनमानी के कारण अपने वाहन बंद किए
ऑटो चालकों का कहना है कि प्रशासन की मनमानी के कारण उन्होंने अपने वाहन बंद किए हैं. एक साल के इंतजार के बाद उन्हें कुछ पैसे कमाने का मौका मिलता है, लेकिन जिस तरह से प्रशासन उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहा है, उससे ऑटो चालक परेशान हैं.
निशिकांत दुबे ने कहा- 5 लाख श्रद्धालुओं व देवघर की आम जनता की परेशानियों को देखिए
मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी यदि अपने भ्रष्टाचारी अधिकारियों से मुक्ति मिल गई हो तो आज सावन की तीसरी सोमवारी में लगभग 5 लाख श्रद्धालुओं व देवघर की आम जनता की परेशानियों को देखिए ।मैंने अपने जीवन में पहली बार इतना भ्रष्टाचारी पुलिस अधीक्षक व उसकी @JharkhandPolice को देखा है,सही… pic.twitter.com/MQGFjzFvyo
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) August 5, 2024
सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स पर लिखा है कि मुख्यमंत्री जी यदि अपने भ्रष्टाचारी अधिकारियों से मुक्ति मिल गई हो तो आज सावन की तीसरी सोमवारी में लगभग पांच लाख श्रद्धालुओं व देवघर की आम जनता की परेशानियों को देखिए. मैंने अपने जीवन में पहली बार इतना भ्रष्टाचारी पुलिस अधीक्षक को देखा है, सही भी है पहली बार गैर हिंदू पुलिस अधीक्षक को हिंदू जन भावनाओं का पता ही नहीं है.
इसे भी पढ़ें –रघुवर दास कैबिनेट के पांच पूर्व मंत्रियों की आय से अधिक संपत्ति केस में हाईकोर्ट ने मांगा जवाब