Search

अद्भुत छवि, मनमोहक श्रृंगार, दिव्य दर्शन देख भाव विभोर हुए भक्त

Ranchi : हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में फागुन महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया. फागुन की एकादशी के अवसर पर सोमवार को श्री श्याम मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी. श्रद्धालु बाबा के दर्शन पाकर भाव विभोर हो गए. "हारे के सहारे की जय खाटूनरेश" की जयकारों से दिन भर वातावरण गूंजता रहा. सैकड़ों श्रद्धालु निशान लेकर श्री श्याम मंदिर पहुंचे. भक्तों में भगवान खाटू नरेश के प्रति गहरी आस्था देखने को मिली. बाबा की एकादशी की अखंड ज्योति मंडल के उपमंत्री आदित्य लोहिया, स्वीटी लोहिया, कोषाध्यक्ष पंकज गाड़ोदिया ने अपने परिवार के साथ दीप प्रज्जवलित किए. इसे भी पढ़ें -हम">https://lagatar.in/we-are-not-from-ukraine-we-have-studied-from-saraswati-shishu-vidya-mandir-amit-yadav/">हम

यूक्रेन से नहीं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से पढ़े हैं : अमित यादव

श्री श्याम मंदिर को भव्य फूलों से सजाया गया

हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर को विभिन्न प्रकार के फूलों से भव्य रूप से सजाया गया था. बाबा की विशेष श्रृंगार किया गया, जिसमें इंपोर्टेड फूलों का उपयोग किया गया था. इस श्रृंगार को देखकर भक्तों के मन में भगवान के प्रति और अधिक श्रद्धा जागृत हुई. अखंड ज्योति के साथ ही भक्तों ने अपने आराध्य के समक्ष हाजिरी लगाई. बाबा श्याम को 56 भोग अर्पित किए गए. द्वादशी के दिन 11 मार्च को मंदिर देर रात तक खुला रहेगा.

कोलकाता के किशन कुमार ने भक्तों को खूब झुमाया

रात्रि कालीन ज्योत का आयोजन अलोक अग्रवाल और उनके परिवार द्वारा किया गया. महोत्सव में मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, महोत्सव संयोजक श्रवण ढाढ़निया, श्याम सुंदर शर्मा, गौरव अग्रवाल, मोनू पंकज गाड़ोदिया, आदित्य लोहिया, स्नेह पोद्दार, राजीव मित्तल, अनिल नारनौली, रतन शर्मा, राजेश कटारुका, रोशन खेमका, दिनेश अग्रवाल, लोकेश जालान, आशुतोष खेतान, सर्वेश अग्रवाल, प्रकाश सरावगी, किशन शर्मा, विशाल पोद्दार, अंकित सिंह समेत अन्य लोग शामिल थे. इसे भी पढ़ें -बजट">https://lagatar.in/mustard-is-thrown-to-drive-the-ghost-away-but-what-will-be-the-situation-if-the-ghost-is-in-the-mustard-itself/">बजट

सत्रः भूत भगाने के लिए सरसों फेंका जाता है, लेकिन सरसों में ही भूत होगा तो परिस्थिति क्या होगीः कल्पना

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp