के देवराज को 99.78 पर्सेंटाइल के साथ जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल हुआ है. वहीं, दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद के आयुष कुमार 99.6 पर्सेंटाइल लाकर सेकेंड और डीएवी पब्लिक स्कूल कोयलानगर के आदित्य किरण 99.52 पर्सेंटाइल के साथ थर्ड जिला टॉपर बने हैं. पुष्पा राज चौधरी 99.35 पर्सेंटाइल व आदित्य जालान 99.28 पर्सेंटाइल को जिले में क्रमश: चौथा और पांचवां स्थान मिला है. इसी प्रकार डीएवी कोयला नगर के ही सात्विक सयान घोष को 99.27 पर्सेंटाइल, सौम्या भारती को 99.21 पर्सेंटाइल व मनीष पटेल को 99.1 पर्सेंटाइल मिला है. एनटीए ने जेईई मेन 2022 सेशन-1 का एग्जाम जून में लिया था. 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 जून को परीक्षा आयोजित की गई थी.
सेकेंड जिला टॉपर आयुष बनेंगे कंप्यूटर इंजीनियर
[caption id="attachment_355360" align="aligncenter" width="293"]alt="" width="293" height="300" /> आयुष कुमार, सेकेंड जिला टॉपर[/caption] 99.6 पर्सेंटाइल के साथ दिल्ली पब्लिक स्कूल, धनबाद के छात्र आयुष कुमार ने जेईई मेन में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. आयुष ने बताया कि उसका लक्ष्य एडवांस में अच्छा पर्सेंटाइल प्राप्त कर टॉप रैंक में स्थान बनाना है. ताकि अच्छे कॉलेज में अच्छा ट्रेड मिल सके. फिलहाल उसने कंप्यूटर साइंस इंजीनयरिंग में जाने का लक्ष्य रखा है.उसने बताया कि दसवीं से ही जेईई मेन की तैयारी शुरू कर दी थी. शिक्षक संतोष कुमार और राजीव रंजन के मार्गदर्शन में तैयारी की. एडवांस की तैयारी के लिए अब बेसिक का रिवीजन और प्रतिदिन दो से तीन टेस्ट पेपर सॉल्व करने का लक्ष्य बनाया है. आयूष के पिता रामअवतार प्रसाद कुमारधुबी चिरकुंडा में किराने की दुकान चलाते हैं. जबकि माता सावित्री देवी गृहणी हैं. आयुष शुरू से मेधावी रहा है. उसे दसवीं कक्षा में 94.5 और 12वीं में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे.
जिले के सैकड़ों विद्यार्थी हुए सफल
अन्य सफल विद्यार्थियों में डीएवी कोयलानगर के काजल कुमारी, दीप कुमार डे, सुदेशना, प्रिंस कुमार, कौशिक बनर्जी, प्रसून दुबे, निष्ठा प्रिया, पूजा कुमारी, शिखा कुमारी, राहुल गुप्ता शुभम कुमार, शिवम कुमार, साक्षी कुमारी, सृष्टि कुमारी, गौरव कुमार सिंह, आयुष कुमार, श्रींजॉय, कोमल कुमारी, सुजीत कुमार, आदित्य कुमार, अभिषेक, प्रिंस, शुभोदीप, अमन कुमार सहित 23 विद्यार्थियों ने 90 पर्सेंटाइल से ऊपर, जबकि 35 विद्यार्थियों ने 85 पर्सेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किया है. वहीं दिल्ली पब्लिक स्कूल के आर्यन सिंह, नीलय चौधरी, अनमोल सिंह, पूजोल दास, शशि कुमार गुप्ता, अभय कुमार दास, अनन्या मजूमदार, आदित्य भारद्वाज, शगुन पटवारी ने 90 पर्सेंटाइल से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं. दिल्ली पब्लिक स्कूल के 35 विद्यार्थियों ने जेईई मेन परीक्षा क्वालिफाई की है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/president-congratulates-dhanbad-mp-pn-singh-on-his-birthday/">धनबादके सांसद पीएन सिंह को जन्मदिन पर राष्ट्रपति ने दी बधाई [wpse_comments_template]

Leave a Comment