Search

16वें वित्त आयोग की बैठक में आजसू की ओर से देवशरण व प्रवीण लेंगे हिस्सा

Ranchi: 16वें वित्त आयोग की राजनीतिक दलों के साथ होने वाली बैठक में आजसू पार्टी की ओर से मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत और वरिष्ठ नेता प्रवीण प्रभाकर बैठक में भाग लेंगे. पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के निर्देश पर केंद्रीय प्रधान महासचिव एवं पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने वित्त मंत्रालय के संयुक्त सचिव को सूचित किया है कि बैठक के लिए डॉ भगत व श्री प्रभाकर अधिकृत किए गए हैं. बैठक में आजसू पार्टी राज्य सरकार की नाकामी को मुद्दा बनाएगी और केंद्र के हस्तक्षेप की मांग करेगी. 

सीपीएम के दो सदस्य बैठक में लेंगे हिस्सा

सीपीएम के दो सदस्य सुखनाथ लोहरा और अमल आजाद वित्त आयोग की बैठक में हिस्सा लेंगे. सीपीएम की ओर से 16 वें वित्त आयोग को झारखंड के विभिन्न सेक्टरों में आधारभूत संरचना के निर्माण, शिक्षा व स्वास्थ्य तथा रोजगार उपलब्ध कराए जाने के लिए आर्थिक अनुदान और सहायता दिए जाने से सबंधित संदर्भों की शर्तों पर अपना लिखित ज्ञापन भी सौंपेगा. 

 

Follow us on WhatsApp