Search

सीवान में भाभी की हत्या के आरोप में देवर गिरफ्तार

हत्या की धमकी देता था

Siwan: बिहार के सीवान से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. घटना शनिवार रात की बड़हरिया थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव की है. बताया जाता है कि एक विवाहिता की उसके देवर ने हत्या कर दी. आरोप है कि हत्या से पहले महिला के साथ देवर ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी.

दुष्कर्म का आरोप

मृतका पकड़ी गांव की थी. पुलिस ने आरोपी देवर चुन्नू महतो को गिरफ्तार कर लिया है. परिजनों के अनुसार चुन्नू अपनी भाभी को हत्या करने की धमकी देता था. शनिवार की रात आरोपी विवाहिता के मायके पकड़ी गांव आया हुआ था. उसने रात को भोजन करने के बाद महिला को घर के पास सब्जी के खेत मे ले गया. वहां पहले दुष्कर्म किया. इसके बाद गला रेत कर हत्या कर दी.

आरोपी पहले भी जेल जा चुका है

मिली जानकारी के अनुसार चुन्नू गोपालगंज जिले के परशुरामपुर गांव का निवासी है. वह अपराधी प्रवृति का बताया जाता है. पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. पंचायत के मुखिया तारकेश्वर शर्मा ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत परिजनों को तीन हजार रुपये की सहायता राशि दी. इस मामले में पुलिस ने छापेमारी कर गोपालगंज के मांझागढ़ पुलिस के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp