Search

केंद्र से लौटे DG रैंक के अफसरों को पोस्टिंग का इंतजार, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की तैयारी में झारखंड पुलिस के कई IPS

Saurav Singh Ranchi: केंद्र से वापस लौटे डीजी रैंक के अफसर पोस्टिंग का इंतजार में हैं, वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की तैयारी में झारखंड पुलिस के कई आईपीएस अफसर हैं. उल्लेखनीय है कि 1993 बैच के आईपीएस एमएस भाटिया को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से झारखंड लौटे करीब 15 दिन से अधिक हो गए, इसके बाद भी उन्हें सरकार के द्वारा किसी पद पर पदस्थापित नहीं किया गया है. जबकि दूसरी तरह एसपी रैंक से लेकर एडीजी रैंक के आईपीएस केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की तैयारी में हैं. इसे भी पढ़ें -पंजाब">https://lagatar.in/kejriwals-meeting-with-punjab-cm-ministers-mlas-begins-bjp-congress-said-preparations-to-remove-bhagwant-mann/">पंजाब

के CM, मंत्रियों, विधायकों से साथ केजरीवाल की बैठक, भाजपा-कांग्रेस बोली, भगवंत मान को हटाने की तैयारी

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति जाने की तैयारी में कई आईपीएस

झारखंड कैडर के कई आईपीएस केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की तैयारी में है, इसमें एसपी से लेकर एडीजी रैंक के अफसर शामिल हैं. दूसरी ओर कई आईपीएस लंबे समय से सेंटिंग में है, जिस वजह से आईपीएस के मनोबल पर असर पड़ रहा है. इन कारणों से कई तो प्रतिनियुक्ति पर चले गए तो कई जाने की तैयारी में हैं. झारखंड पुलिस के 23 आईपीएस वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं.

झारखंड कैडर के 23 आईपीएस केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर

-नवीन कुमार सिंह -बलजीत सिंह -आशीष बत्रा -साकेत कुमार सिंह -कुलदीप द्विवेदी -अभिषेक -अनूप टी मैथ्यू -राकेश बंसल -अनीश गुप्ता -एम तमिल वानन -पी मुरुगन -जया रॉय -शिवानी तिवारी -अखिलेश वॉरियर -अंशुमन कुमार -प्रशांत आनंद -हरि लाल चौहान -प्रियंका मीणा -सुभाष चंद्र जाट -आर रामकुमार -विनीत कुमार -के विजय शंकर -शुभांशु जैन

प्रमोटी आईपीएस अधिकारियों के पास इन 12 जिलों की जिम्मेदारी

डायरेक्ट आईपीएस अफसर के जिम्मे भी 12 जिलों की कमान है. इनमें धनबाद, जमशेदपुर, खूंटी, सिमडेगा, लोहरदगा, पाकुड, पलामू, लातेहार, पाकुड़, जामताड़ा, बोकारो और चाईबासा शामिल हैं.

प्रमोटी आईपीएस अधिकारियों के पास इन 12 जिलों की जिम्मेदारी

प्रमोटी आईपीएस अधिकारियों के पास 12 जिलों की जिम्मेदारी है. इनमें रांची, गुमला, चतरा, हजारीबाग, गिरिडीह, कोडरमा, रामगढ़, गढ़वा, देवघर, दुमका, साहेबगंज और गोड्डा जिला शामिल है. इसके अलावा रांची और धनबाद में सिटी एसपी की भी जिम्मेदारी प्रमोटी आईपीएस अधिकारियों के पास है. इसे भी पढ़ें -यात्रीगण">https://lagatar.in/passengers-please-note-many-trains-canceled-due-to-development-work-in-south-eastern-railway/">यात्रीगण

कृपया ध्यान दें : विकास कार्यों के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे की कई ट्रेनें 14 से 16 फरवरी तक रद्द
Follow us on WhatsApp