Search

DGCA ने एअर इंडिया के तीन बड़े अधिकारियों को ड्यूटी से हटाने का आदेश दिया

New Delhi :  एयर इंडिया को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है.  DGCA ने लापरवाही बरतने के आरोप में एयर इंडिया पर क शिकंजा कस दिया है.जानकारी के असार सुरक्षा में लापरवाही बरते जाने के कारण तीन बड़े अधिकारियों को हटाया गया है.

 


विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने सुरक्षा मानकों में बड़ी चूक को गंभीरता से लेते हुए एयर इंडिया के एक डिवीजनल वाइस प्रेसिडेंट समेत तीन वरिष्ठ अधिकारियों को ड्यूटी से हटाने का निर्देश दिया. इसके बाद इन्हें चालक दल से संबंधित सभी जिम्मेदारियों(क्रू ड्यूटी) से अलग कर दिया गया है. 

 


सूत्रों की मानें तो  20 जून को DGCA  द्वारा जारी आदेश में टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन से आंतरिक अनुशासनात्मक कार्रवाई  शुरू करने को कहा. एयर इंडिया ने DGCA का आदेश तुरंत लागू कर दिया.

 

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि अब से कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) सीधे इंटीग्रेटेड ऑपरेशनल कंट्रोल सेंटर (IOCC) की निगरानी करेंगे.  एयरलाइन ने यह भी कहा कि  कि सुरक्षा मानकों और प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जायेगा. 


 
DGCA ने जांच में पाया था कि एयर इंडिया ने लाइसेंसिंग और क्रू रेस्ट संबंधित नियमों के उल्लंघन के बावजूद कई उड़ानों को संचालित किया.  नियामक के अनुसार, स्वैच्छिक खुलासे में सामने आया कि एयरलाइन ने गंभीर ऑपरेशनल चूकों की जानकारी दी है, लेकिन संबंधित अधिकारियों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गयी. 

 

 DGCA ने चेतावनी दी है कि अगर यदि भविष्य में फिर ऐसी लापरवाही हुई,  तो एयरलाइन के खिलाफ लाइसेंस सस्पेंशन,  उड़ान संचालन पर रोक सहित अन्य सख्त कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एयर इंडिया पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. 

 

एयर इंडिया ने शुक्रवार को मेंटेनेंस और ऑपरेशनल कारणों से सात फ्लाइट्स कैंसिल कर दी थी.  इन फ्लाइट्स में चार इंटरनेशनल और तीन डोमेस्टिक रूट शामिल हैं.  यह फैसला अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट के क्रैश होने के कुछ दिनों बाद लिया गया है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp