Ranchi : झारखंड के डीजीपी और 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता को अपने कार्यों के अलावा सीआईडी और एसीबी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना आज शुक्रवार को गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा जारी कर दी गई है. उल्लेखनीय है कि सरकार ने जब डीजीपी के पद पर अनुराग गुप्ता को नियमित किया था, तब उन्होंने एसीबी और सीआईडी का अतिरिक्त प्रभार स्वत: छोड़ दिया था. इसके बाद एक बार फिर से उन्हें इन दोनों पदों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें