Search

विधि व्यवस्था की समीक्षा करने DGP अनुराग गुप्ता पहुंचे रांची एसएसपी ऑफिस, दिए कई दिशा निर्देश

Ranchi: डीजीपी अनुराग गुप्ता सोमवार को विधि व्यवस्था की समीक्षा करने रांची एसएसपी ऑफिस पहुंचे. इस दौरान डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, सीआईडी के डीआईजी के संध्या रानी मेहता और एटीएस एसपी ऋषभ झा समेत कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. समीक्षा के दौरान डीजीपी ने रांची सक्रिय संगठित अपराधिक गिरोह, अपराधिक घटना का समीक्षा किए. इसके अलावा डीजीपी ने जेल से बाहर निकले अपराधियों पर अब तक क्या कार्रवाई हुई इसको लेकर संबंधित पुलिस अधिकारी से जानकारी लिए. साथ ही हत्या और रंगदारी से संबंधित मामले का भी डीजीपी ने समीक्षा किए साथ ही कई दिशा निर्देश दिए.

कोयला कारोबारी गोलीकांड में पुलिस कर रही अपराधी की तलाश

कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा पर फायरिंग कर भागने वाले तीन अपराधियों की तलाश में रांची पुलिस जुटी हुई है. एसआइटी की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के जरिये बड़काकाना तक ट्रैक किया है. इससे पहले पुलिस ने बीआइटी ओपी तक अपराधियों का सीसीटीवी फुटेज हासिल किया था. एसआइटी को जांच के दौरान आशंका है कि शूटर बड़काकाना से आगे रामगढ़ होते हुए आगे भाग निकले होंगे. पुलिस टीम हजारीबाग में भी विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध शूटरों की तलाश में छापेमारी कर रही है. जिस तरीके से अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है, उससे एसआइटी को इस बिंदु पर भी आशंका है कि शूटरों को बाहर से सुपारी देकर हत्या की नीयत से बुलाया गया था. एसआइटी को कॉल डंप के जरिये भी कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर मिले हैं. इसके आधार पर ही संदिग्ध की भूमिका पर साक्ष्य एकत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है. एसआइटी में शामिल अलग-अलग टीम को रांची के बाहर भी छापेमारी के लिए भेजा गया है, ताकि घटना में शामिल शूटरों के बारे में सुराग मिल सके. इसे भी पढ़ें – मल्लिकार्जुन">https://lagatar.in/mallikarjun-kharge-said-photo-identity-cards-are-being-copied-election-commission-is-not-responding/">मल्लिकार्जुन

खड़गे ने सदन में कहा, मतदाता फोटो पहचान पत्र की नकल हो रही है, चुनाव आयोग जवाब नहीं दे रहा….
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp