Ranchi/Chaibasa: डीजीपी अनुराग गुप्ता रविवार को चाईबासा पहुंचे. इस दौरान डीजीपी नक्सल मामले की समीक्षा किए. डीजीपी ने समीक्षा बैठक के दौरान चाईबासा एसपी, डीआईजी और अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान, सरेंडर पॉलिसी आदि पर भी चर्चा की और कई दिशा निर्देश भी दिए. चाईबासा मे डीजीपी अनुराग गुप्ता नें कहा कि राज्य में 95 प्रतिशत नक्सल समस्या का समाधान हो चुका है, जो 5 प्रतिशत समस्या बचा, चाईबासा जिले में है, जिसको समाप्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द झारखंड को नक्सल मुक्त कर दिया जाए. उन्होंने यह भी कहा है क़ि लम्बे समय से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पदस्थापित पुलिस कर्मियों का वहां से स्थानांतरण किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – शरद पवार महाराष्ट्र के सोलापुर पहुंचे, EVM पर संदेह जताया, कहा, बैलेट से चुनाव करवाये जायें…
[wpse_comments_template]