डीजीपी ने धनबाद क्षेत्र में बढ़ रहे आतंक पर जल्द अंकुश लगाने का आश्वासन दिया
Dhanbad: धनबाद के सिंदरी स्थित दूबे कॉलोनी में फर्टिलाइजर वर्कर्स यूनियन व युवा जागरण मंच द्वारा शुक्रवार को संयुक्त प्रेसवार्ता आयोजित हुई. प्रेसवार्ता में जनता मजदूर संघ के संयुक्त मंत्री अभिषेक सिंह ने कार्यालय पर हुए जानलेवा हमले को लेकर स्थानीय प्रशासन को लक्की सिंह का समर्थक बताया. कहा कि मुख्य साजिशकर्ता का नाम प्रशासन को देने के बाद भी पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया है. ऐसा कर पुलिस अपनी छवि धूमिल कर रही है. प्रेस वार्ता में शामिल जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) के संयुक्त मंत्री अभिषेक सिंह (गुड्डू सिंह) ने कहा कि इस घटना की जानकारी सूबे के मुखिया व राज्य के डीजीपी को भी दे दी गयी है. इस मामले में उन्होंने आश्वासन भी दिया है कि धनबाद क्षेत्र में बढ़ रहे आतंक पर जल्द ही अंकुश लगाया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि सिंदरी सहित धनबाद के बाकी इलाकों में गुंडों का आतंक बढ़ा है. और इस पर मुख्यमंत्री व डीजीपी ने भी संज्ञान लिया है. जल्द ही इस पर कार्रवाई भी की जायेगी.

Leave a Comment