Search

डीजीपी ने धनबाद क्षेत्र में बढ़ रहे आतंक पर जल्द अंकुश लगाने का आश्वासन दिया

Dhanbad: धनबाद के सिंदरी स्थित दूबे कॉलोनी में फर्टिलाइजर वर्कर्स यूनियन व युवा जागरण मंच द्वारा शुक्रवार को संयुक्त प्रेसवार्ता आयोजित हुई. प्रेसवार्ता में जनता मजदूर संघ के संयुक्त मंत्री अभिषेक सिंह ने कार्यालय पर हुए जानलेवा हमले को लेकर स्थानीय प्रशासन को लक्की सिंह का समर्थक बताया. कहा कि मुख्य साजिशकर्ता का नाम प्रशासन को देने के बाद भी पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया है. ऐसा कर पुलिस अपनी छवि धूमिल कर रही है. प्रेस वार्ता में शामिल जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) के संयुक्त मंत्री अभिषेक सिंह (गुड्डू सिंह) ने कहा कि इस घटना की जानकारी सूबे के मुखिया व राज्य के डीजीपी को भी दे दी गयी है. इस मामले में उन्होंने आश्वासन भी दिया है कि धनबाद क्षेत्र में बढ़ रहे आतंक पर जल्द ही अंकुश लगाया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि सिंदरी सहित धनबाद के बाकी इलाकों में गुंडों का आतंक बढ़ा है. और इस पर मुख्यमंत्री व डीजीपी ने भी संज्ञान लिया है. जल्द ही इस पर कार्रवाई भी की जायेगी.

पुलिस ने अभी तक नहीं की है आरोपियों की गिरफ्तारी

धनबाद में नवनिर्माण संघ के जिलाध्यक्ष सह जनता मजदूर संघ के सिंदरी शाखा सचिव वेदप्रकाश ओझा ने कहा कि उनका पूरा परिवार शुरू से ही जनता का सहयोगी रहा है. उन्होंने पूर्वजों की बातें बताते हुए कहा कि हमारे परिवार ने सिंदरी वासियों के हर सुख-दुख में साथ दिया है. इसलिए मैं भी हमेशा सिंदरी वासियों के साथ खड़ा रहता हूं. उन्होंने कहा कि सिंदरी की जनता के साथ न्याय करना ही प्रशासन का काम है, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने सभी आरोपियों को खुलेआम शहर में घूमने के छोड़ दिया है.

गिरफ्तारी नहीं हुई तो होगा जबरदस्त आंदोलन

फर्टिलाइजर वर्क्रस यूनियन सचिव सह कांग्रेस नेता संतोष चौधरी ने कहा कि उक्त हमले में मुख्य साजिशकर्ता का नाम पुलिस को देने के बावजूद, स्थानीय प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्य साजिशकर्ता का नाम एफआईआर में शामिल कर उन्हें दस दिनों के अंदर गिरफ्तार नहीं किया गया तो जबरदस्त आंदोलन किया जायेगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp