Search

ट्रेनी IAS का DGP ने सेवा के दौरान आनेवाली चुनौतियों और उनके समाधान को लेकर किया मार्गदर्शन

Ranchi: पुलिस मुख्यालय आए ट्रेनी आईएएस को डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सेवा के दौरान आनेवाली चुनौतियों और उनके समाधान को लेकर जानकारी दिए. उल्लेखनीय है कि सोमवार को पुलिस मुख्यालय सभागार में ट्रेनी आईएएस लोकेश वारंगे, आदित्य पाण्डेय, कुमार रजत, अर्नव मिश्रा और अभिनव प्रभाश डीजीपी ने स्वागत किया और पुलिस विभाग के कार्यों के बारे में संक्षिप्त रूप से चर्चा किया. डीजीपी ने ट्रेनी अधिकारियों को अपने संबोधन में प्रशासनिक समन्वय, पुलिस कार्यप्रणाली, नक्सल, साईबर क्राईम, पुलिस आसूचना तंत्र, महिला उत्पीडन, आपदा प्रबंधन, कानून,विधि व्यवस्था प्रबंधन और आन्तरिक सुरक्षा के बारे में संक्षिप्त रूप से जानकारी दी. उन्होंने परीक्ष्यमान अधिकारियो को सेवा के दौरान आनेवाली चुनौतियों तथा उनके प्रभावी समाधान के विषयों में मागदर्शन दिया. साथ ही सभागार में उपस्थित सभी वरीय पुलिस पदाधिकारियों द्वारा भी ट्रेनी आईएएस के साथ अपने-अपने विभागों के कार्यों के संबंध में संक्षिप्त रूप से जानकारी साझा किया गया. इस अवसर पर झारखंड पुलिस के कई अधिकारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – सुशांत">https://lagatar.in/rhea-chakraborty-gets-clean-chit-in-sushant-singh-rajput-death-case-dia-mirza-in-support-of-rhea/">सुशांत

सिंह राजपूत मौत मामले में रिया चक्रवर्ती को मिला क्लीन चिट, रिया के सपोर्ट में दीया मिर्जा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp