Ranchi: 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय में डीजीपी तदाशा मिश्रा ने झंडोत्तोलन किया और राज्य की जनता सहित समस्त पुलिस बल को बधाई दी. अपने संबोधन में उन्होंने वर्ष 2025 के दौरान झारखंड पुलिस द्वारा नक्सलवाद, संगठित अपराध और साइबर क्राइम के विरुद्ध चलाए गए सफल अभियानों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया.
डीजीपी ने बताया कि वर्ष 2025 नक्सलियों के लिए काल साबित हुआ. पुलिस ने अपनी रणनीतिक कुशलता से कुल 326 नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा. मुठभेड़ के दौरान 32 खूंखार नक्सली मारे गए, दूसरी तरफ झारखंड पुलिस की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर 38 नक्सलियों ने समाज की मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया और सरेंडर किया.
साइबर अपराधियों पर कसी गई नकेल
अपने संबोधन में डीजीपी ने आगे कहा कि साइबर अपराध झारखंड के लिए एक बड़ी चुनौती रहा है, लेकिन वर्ष 2025 में पुलिस ने इस पर प्रभावी अंकुश लगाया है.
एक साल में कुल 1,413 मामले दर्ज किए गए और 1,268 अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया. पुलिस ने साइबर ठगी के 38.67 करोड़ रुपये फ्रीज कराए और 1.48 करोड़ रुपये से अधिक की राशि पीड़ितों को वापस दिलाई और प्रतिबिम्ब ऐप की मदद से 140 केस दर्ज कर 642 साइबर अपराधियों को पकड़ा गया, जिनके पास से 1,008 मोबाइल और 1,332 सिम कार्ड बरामद किए गए.
संगठित अपराध और मादक पदार्थों के खिलाफ जंग
एटीएस ने संगठित गिरोहों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए 30 बड़े अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिसमें प्रतिबंधित संगठन HuT (Hizb ut-Tahrir) के 5 सक्रिय सदस्य भी शामिल हैं. वहीं नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान में 706 मामले दर्ज कर 883 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. लगभग 58.77 करोड़ रुपये मूल्य के अवैध मादक पदार्थ और नकदी जब्त की गई.
जन शिकायत समाधान जनता से बढ़ता संवाद
डीजीपी ने राज्य के सभी जिलों और मुख्यालय स्तर पर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किए गए. इससे आम जनता और पुलिस के बीच की दूरी कम हुई है और शिकायतों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया गया है.
संबोधन के अंत में पुलिस डीजीपी ने स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं को नमन करते हुए कहा कि झारखंड पुलिस संविधान के मूल्यों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से आह्वान किया कि वे झारखंड को पूरी तरह अपराध और नक्सल मुक्त' बनाने के लिए अपना अहम योगदान सुनिश्चित करें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी.नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
















































































Leave a Comment