डीजीपी ने पुलिस मुख्यालय में किया झंडोत्तोलन, कहा - अपराध और नक्सल मुक्त राज्य बनाने में योगदान देना करें सुनिश्चित

Ranchi: गणतंत्र दिवस के अवसर पर झारखंड पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अनुराग गुप्ता ने रविवार को झंडोत्तोलन किया. इस दौरान उन्होंने कहा की अपराध और नक्सल मुक्त राज्य बनाने में अपना अहम योगदान देना सुनिश्चित करें. डीजीपी ने अपने संबोधन में कहा कि आम जनता से बेहतर समन्वय स्थापित करने और उनके समस्याओं के निराकरण के लिए सीएम के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय स्तर से और राज्य के सभी जिलों में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं और लगातार आयोजन किये जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में आम जनता के शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की गयी है और आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि आज के दिन हम अपने संविधान के प्रति समर्पित होकर संविधान में निहित प्रावधानों, मूल्यों और सिद्धांतों को बनाए रखते हुए एक मजबूत, समृद्ध और अधिक समावेशी भारत बनाने के साथ झारखण्ड को अपराध और नक्सल मुक्त राज्य बनाने की ओर अपना अहम योगदान देना सुनिश्चित करें. डीजीपी ने अपने संबोधन में कहा कि झारखण्ड पुलिस ने अनेकों चुनौतियों का सामना करते हुए वर्ष 2024 में राज्य में कुल-248 नक्सलियों को गिरफ्तार किया, 24 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया और 09 नक्सली पुलिस मुठभेड़ में मारे गए. संगठित आपराधिक गिरोह के कुल-154 अपराधियों को और एटीएस द्वारा चार अलकायदा के आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया. वर्ष 2024 में अवैध मादक पदार्थ के प्रयोग और व्यापार में संलिप्त कुल-1362 अभियुक्तों को सलाखों के पीछे भेजा गया और कुल-1.82, करोड़ रूपये के साथ कई प्रकार के अवैध मादक पदार्थों को भी जप्त किया गया. वर्ष 2024 में ही साईबर अपराध में संलिप्त कुल 1869 अभियुक्तों को सलाखों के पीछे भेजा गया और 8.17 करोड़ रूपये के साथ कई अवैध वस्तुएँ जप्त की गई. इसके अतिरिक्त साईबर अपराध से संबंधित करीब 67.20 करोड़ रूपये फ्रीज किये गये और कुल 3.27 करोड़ रूपये पीड़ित को उपलब्ध कराये गये.
Leave a Comment