OF GANGSTER: झारखंड के 6 बड़े गैंगस्टर, जिसका हुआ खौफनाक अंत
हजारीबाग पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं
हजारीबाग के केरेडारी एनपीटीसी कोल प्रोजेक्ट में कार्यरत डीजीएम कुमार गौरव (42 वर्ष) की शनिवार को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद से हजारीबाग पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं. अपराधियों ने इस घटना को हजारीबाग-बड़कागांव रोड स्थित फतहा चौक पर अंजाम दिया. डीजीएम कुमार गौरव हजारीबाग शहर के मटवारी स्थित श्रीधर अपार्टमेंट के फ्लैट से केरेडारी के लिए सुबह 9:05 बजे निकले थे. वह स्कॉर्पियो (जेएच-01-एफएन-8079) से केरेडारी के पांडु स्थित अपने कार्यालय जा रहे थे. इसी दौरान दो अपराधियों ने मौका देखते ही फायरिंग कर दी. इसमें एक गोली डीजीएम कुमार गौरव की पीठ में लगी, जबकि दूसरी गोली स्कॉर्पियो में लगी.घटना को अंजाम देने वाले अपराधी बाइक पर सवार थे हेलमेट पहन रखा था. फायरिंग के बाद अपराधी फतहा चौक मैदान होते हुए पुंदरी जंगल की ओर भाग गये. डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर एटीएस की टीम हजारीबाग पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें - सीबीआई">https://lagatar.in/cbi-special-judge-ordered-investigation-against-five-jpsc-officers/">सीबीआईके विशेष न्यायाधीश ने JPSC के पांच अफसरों के खिलाफ जांच का आदेश दिया