Search

सरायकेला के अति नक्सल प्रभावित इलाकों में पहुंचे DGP, जनता दरबार में सुनीं ग्रामीणों की समस्या

Ranchi: सरायकेला जिले के अति नक्सल प्रभावित इलाकों में डीजीपी नीरज सिन्हा पहुंचे. शनिवार को डीजीपी सरायकेला जिला के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र रायजामा, कंदराकुटी, अरहंगा, ईचाडीह, सुलाईडीह, जनालाम, बारीडीह पहुंचे. इस दौरान डीजीपी ग्रामीणों के साथ जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं.

देखें तस्वीरें

ग्रामीणों ने समस्याओं से डीजीपी को कराया अवगत

जनता दरबार कार्य कोविड शर्तों और निर्देशों का पालन सुनिश्चित करते हुए रायजामा गांव में किए गए. जहां सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए जमीन पर गोल घेरों की मार्किंग करते हुए ग्रामीणों को अलग-अलग बैठाया गया. जनता दरबार में ग्रामीणों ने गोमियाडीह, कुबासल, ईचाडीह, सुलाईडीह, कुचाई, खरसावां गांव में जाने के लिए सड़कों की खराब हालत और पुल नहीं होने की समस्या, चिकित्सा और शिक्षा की व्यवस्थाएं अपने गांव में नहीं होकर दूर स्थित स्थानों पर होने, पेयजल एवं कृषि के लिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था नही होने, चेक डैम एवं चापाकल की मांग, मोबाइल नेटवर्क नही होने के समस्याओं से डीजीपी को अवगत कराया. डीजीपी ने कहा इन समस्याओं का समाधान संबंधित विभागों से समन्वय कर शीघ्र कराया जायगा.

इसे भी पढ़ें- नीतीश">https://lagatar.in/tejashwi-attacked-nitish-government-told-bihar-main-center-of-unemployment/82739/">नीतीश

सरकार पर हमलावर हुए तेजस्वी, बिहार को बताया “बेरोजगारी का मुख्य केंद्र”

साडी, धोती, कॉपी, और कलम का वितरण किया गया

पुलिस के सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत डीजीपी नीरज सिन्हा द्वारा आम ग्रामीणों के बीच साडी, धोती, कॉपी, एवं कलम का वितरण किया गया. फुटबॉल टीमों के जर्सी, पैन्ट, फूटबॉल दिए. इसके अलावा डीजीपी के द्वारा घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र मे स्थापित पुलिस कैंप की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया, और सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए. केंद्रीय बलों के वरीय पदाधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था के संबंध मे समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp