डायल 112 के मद्देनजर आपातकालीन स्थिति में त्वरित सहायता के लिए कई निर्देश दिये गये
अपराध, आग लगने, दुर्घटना, महिला उत्पीड़न, घरेलु हिंसा, बाल अपराध, मेडिकल इमरजेंसी जैसी सूचना डायल-112 पर मिलने पर त्वरित गति से कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. प्रत्येक जिले में नोडल पदाधिकारी (डीएसपी के अधिकारी) डायल-112 की नियमित समीक्षा करेंगे और आपातकालीन सेवाओं को डायल-112 से जोड़ने के लिए वांछित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे आम जनता के बीच डायल-112 के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सार्वजनिक स्थल यथा-ऑटो रिक्शा,सिटी बस,महिला महाविद्यालय ,बैंक, अस्पताल / एटीएम,कोचिंग सेंटर, विद्यालय स्थानों पर वांछित कार्रवाई किया जाए. इसे भी पढ़ें – राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-a-law-should-be-made-which-is-targeted-at-the-needs-of-dalits-and-tribals/">राहुलगांधी ने कहा, ऐसा कानून बने, जो दलितों-आदिवासियों की आवश्यकताओं पर लक्षित हो
Leave a Comment