Ranchi : डीजीपी अनुराग गुप्ता सोमवार को चाईबासा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की. साथ ही अभियान में लगे जवानों का हौसला बढ़ाया. डीजीपी ने अभियान की वस्तुस्थिति और क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की. साथ ही कोबरा, सीआरपीएफ, झारखण्ड जगुआर और चाईबासा पुलिस के नक्सल विरोधी अभियान में सम्मलित सभी सुरक्षा बलों और जवानों से भी बात की और उनका हौसला बढ़ाया . अभियान को और कारगर तरीके से संचालित करने के लिए दिशा-निर्देश भी दिये.
नक्सल विरोधी अभियान को और प्रखर बनाने के लिह आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ करने की बात कही. इसके लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. इस दौरान सीआरपीएफ आईजी साकेत सिंह, रांची जोनल आईजी अखिलेश झा, आईजी अभियानअमोल विनुकांत होमकर, आईजी अनुप बिरथरे और चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर समेत अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें : रांची का मौसम हुआ सुहावना, दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू