Ranchi : झारखंड चैंबर के प्रतिनिधिमंडल ने आज राजधानी रांची में व्यावसायिक सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में चैंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, महासचिव रोहित अग्रवाल और लॉ एंड ऑर्डर उप समिति के चेयरमैन मुकेश अग्रवाल शामिल थे.
यह प्रतिनिधिमंडल आज आयोजित इप्सोवा मेला के उद्घाटन समारोह के दौरान पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता से मिला और बीते दिनों सीमेंट व्यवसयी पर हुए हमले की घटना पर चिंता व्यक्त की.
चैंबर ने डीजीपी से आग्रह किया कि इस घटना का त्वरित उद्भेदन कर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए. साथ ही, शहर के सभी प्रवेश मार्गों पर चेकिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने और दीपावली के दौरान खुले में जुआ जैसी अवैध गतिविधियों पर कड़ी रोक लगाने की भी मांग की गई.
डीजीपी अनुराग गुप्ता ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि पुलिस इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई कर रही है और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
इस दौरान चैंबर के लॉ एंड ऑर्डर उप समिति के चेयरमैन मुकेश अग्रवाल ने घायल व्यवसायी के परिजनों से फोन पर बातचीत कर उनका हालचाल जाना. परिजनों ने बताया कि व्यवसायी की हालत फिलहाल स्थिर है और स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. उन्होंने चैंबर से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए सहयोग की अपेक्षा भी जताई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment