Dhanbad: धनबाद में अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ डीजीपी की स्पेशल टीम ने छापेमारी की है. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को रांची से धनबाद पहुंची टीम ने कई ठिकानों पर अवैध कोयला कारोबार को लेकर छापेमारी की. जिनमें पंचेत, जामडीह, खैरकियारी और लुचीबाद जैसे जगह शामिल है. छापेमारी के दौरान जहां अवैध कोयला बरामद किया गया, वहीं एक व्यक्ति को गिरफ्तार किए जाने की भी सूचना है. कोयलांचल धनबाद में कोयले के अवैध कारोबार की शिकायत पर डीजीपी की स्पेशल पुलिस मुख्यालय रांची की टीम धनबाद पहुंची थी. गौरतलब है कि एक बार फिर से धनबाद में अवैध कोयला का कारोबार शुरू हो गया है. कोक प्लांट समेत कई अन्य हार्डकोक प्लांट में बड़े पैमाने पर अवैध कोयला खपाए जा रहे हैं. जिसमें कई सिंडिकेट से जुड़े हुए लोग शामिल हैं. इन हार्डकोक प्लांट को कोयला अवैध खनन के कारण सस्ते दर पर मिल जाता है और कई दफा इन कोयले को डिस्को पेपर के माध्यम से अलग-अलग राज्यों में अवस्थित कोयला मंडी में खपाया जाता है.
इसे भी पढ़ें –विधानसभा विशेष सत्रः राज्यपाल का अभिभाषण कई मायनों में महत्वपूर्णः स्टीफन मरांडी
Leave a Reply