Search

दो फरवरी को डीजीपी करेंगे बैठक, हत्या, डकैती, लूट समेत अन्य मामलों की होगी समीक्षा

Ranchi: डीजीपी नीरज सिन्हा दो फरवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आपराधिक मामलों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. जिले के एसएसपी, एसपी, रेंज के डीआईजी और जोनल आईजी के साथ यह समीक्षा बैठक होगी. इसमें हत्या, डकैती, लूट, फिरौती के लिए अपहरण, जबरन वसूली, दुष्कर्म, संगठित अपराध और जांच के लिए लंबित मामलों की समीक्षा  होगी.

मुख्य सचिव ने अपराध पर लगाम लगाने का दिया था निर्देश

आपराधिक वारदातों पर रोक लगाने के लिए मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और डीजीपी नीरज सिन्हा ने सभी डीसी, एसपी को निर्देश दिये हैं. गौरतलब है कि, शनिवार को रांची समेत राज्य के सभी जिले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्य सचिव और डीजीपी की अगुवाई में महत्वपूर्ण बैठक हुई थी. इस बैठक में राज्य पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी शामिल थे. वहीं जिलों के सभी डीसी और एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मीटिंग में जुड़े थे. इसे भी पढ़ें-पटमदा">https://lagatar.in/patmada-farewell-given-to-the-retired-in-charge-headmaster-of-project-girls-high-school/">पटमदा

: प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रभारी प्रधानाध्यापक को दी गई विदाई
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य सचिव और डीजीपी ने जिले के एसपी और डीसी को जिलों को हाईअलर्ट पर रखने का निर्देश दिया था ताकि आपराधिक घटनाओं पर रोक लग सके. समीक्षा बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए तकनीक के इस्तेमाल पर खास जोर दिया गया था. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp