Search

सार्वजनिक उपक्रम से संबंधित मामले की समीक्षा करेंगे डीजीपी

Ranchi :  झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता आज गुरुवार को सार्वजनिक उपक्रम (पीएसयू) से संबंधित कांडों की समीक्षा करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम यह समीक्षा बैठक होगी, जिसमें जोनल आईजी, रेंज के डीआईजी, जिले के एसपी और एटीएस एसपी शामिल होंगे. गौरतलब है कि पूरे राज्यभर में सार्वजनिक उपक्रम से संबंधित जितने भी मामले दर्ज हुए हैं, उसकी वर्तमान स्थिति को लेकर डीजीपी समीक्षा करेंगे. इस दौरान वे कई दिशा निर्देश भी जारी करेंगे. उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक उपक्रम एक ऐसा औद्योगिक या वाणिज्यिक उपक्रम है, जिसका स्वामित्व, प्रबंधन और नियंत्रण केंद्र सरकार, राज्य सरकार, केंद्र और राज्य सरकार या किसी सरकारी या सार्वजनिक प्राधिकरण द्वारा किया जाता है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp