Ranchi : आगामी दीपावली और छठ महापर्व के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध की रोकथाम को लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने 13 अक्टूबर को एक बैठक बुलायी है. बैठक शाम के चार बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी, जिसकी अध्यक्षता डीजीपी करेंगे. बैठक में सभी जोन के आईजी, सभी रेंज डीआईजी और जिलों के एसपी मौजूद रहेंगे.
मालूम हो कि फेडेरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के विशेष अनुरोध पर यह हाई लेवल बैठक आयोजित की जा रही है. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य दीपावली और छठ महापर्व के मद्देनजर राज्य में शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करना और किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाना है.
बैठक को लेकर डीजीपी ने सभी एसपी को निर्देश दिया है कि वे बैठक से पहले अपने-अपने जिले के चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करें. इसका उद्देश्य उनकी समस्याओं, सुझावों और चिंताओं को जानना और उन्हें आगामी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रस्तुत करना है.
Leave a Comment