Search

धबनाद : फादर ज्ञान प्रकाश टोपनो ने 12 लोगों के पैर धोकर प्रभु को दिया सम्‍मान

Dhanbad : धनबाद शहर और आसपास के इलाके में गुड फ्राइडे की तैयारी पूरी कर ली गई है. ईसा मसीह ने अपनी मृत्यु से पहले 12 शिष्यों के साथ अंतिम भोजन किया था और उनके पैर धोए थे. इसके जरिए पूरी मानव जाति को संदेश दिया कि गुरु होकर भी मैंने जिस तरह झुक कर तुम्हारे पैर धोए हैं वैसे ही तुम दूसरे के साथ आदर करो. उन्‍हें सम्‍मान दो. इसी स्‍मृति में संत अंथोनी चर्च के फादर ज्ञान प्रकाश टोपनो ने गुरुवार, 14 अप्रैल को 12 चुने हुए लोगों के पैर धोए. फादर टोपनो ने अपने संदेश में कहा कि कोरोना काल में 2 वर्षों के दौरान हमारे डॉक्टरों, नर्सेस व चिकित्सा कर्मियों ने लोगों की जान बचाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है. उन्‍होंने कहा कि 19वीं शदी में जर्मन दार्शनिक फ्रेडरिक हीगल ने  अध्ययन के बल पर कहा था कि समाज में स्वामी एवं सेवक की व्यवस्था बनी हुई है. इस प्रकार का वर्गीकरण कई कारणों से हो सकता है. जो ऊंचे स्थान पर होते हैं वह अंत तक अपनी ऊंचाई कायम रखना चाहते हैं और इसी कारणवश स्वत: अन्य लोग नीचे किए जाते हैं. ईश्वर स्वर्गारोहित होकर स्वर्ग में चले गए, किंतु इस संस्कार के माध्यम से सर्वदा हमारे बीच बने रहते हैं.  समारोह को सफल बनाने में शिशिर प्रभात तिर्की, मनोज  लोरंगा, विवेक साह, हरमन बेक, दीपक खोया, जॉन कैंप आदि की सराहनीय भूमिका रही. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=289689&action=edit">यह

भी पढ़ें : निरसा :  गुरुदास चटर्जी का शुरू किया गया आंदोलन जारी रखेंगे: विनोद सिंह [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp