तेज होगा आंदोलन : धर्म कुमार वर्णवाल
[caption id="attachment_522229" align="aligncenter" width="225"]alt="" width="225" height="300" /> धर्म कुमार वर्णवाल[/caption] अधिवक्ता धर्म कुमार वर्णवाल ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द अधिवक्ताओं की मांग को पूरा करे, वरना आंदोलन और तेज किया जाएगा. अधिवक्ता अपने नहीं समाज के गरीब तबके के लोगों के हित की लड़ाई लड़ते हैं. हमारी ही मांगें सरकार अनसुनी कर रही है. हम बार काउंसिल के निर्णय के साथ हैं.
मांगों की पूर्ति की लिखित सूचना दें : सुबोध
[caption id="attachment_522231" align="aligncenter" width="225"]alt="" width="225" height="300" /> सुबोध कुमार सरकार[/caption] अधिवक्ता सुबोध कुमार सरकार ने कहा कि सरकार अधिवक्ताओं की मांग पर जल्द निर्णय लेकर बार काउंसिल को इसकी लिखित सूचना दे. सभी अधिवक्ता बार काउंसिल के निर्णय के साथ हैं. आगे काउंसिल का जैसा निर्देश होगा उसका पालन करेंगें. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-solar-plant-will-be-set-up-on-vacant-land-of-bccl-in-murlidih/">धनबाद
: मुरलीडीह में बीसीसीएल की खाली जमीन पर लगेगा सोलर प्लांट [wpse_comments_template]

Leave a Comment