Search

धबनाद : दूसरों को न्याय दिलाने वाले खुद इंसाफ के लिए भटक रहे- जीतेंद्र कुमार

Dhanbad : अधिवक्ता प्रोटेक्शन बिल लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर धनबाद कोर्ट के अधिवक्ताओं का कार्य बहिष्कार 9 जनवरी को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा. धनबाद बार एसोसिएशन के महासचिव जीतेंद्र कुमार ने कहा कि दूसरों को न्याय दिलाने वाले आज खुद न्याय के लिए तरस रहे हैं. सरकार अधिवक्ताओं की मांगों पर जल्द से जल्द विचार करें लागू करे. आगे बार काउंसिल का जैसा निर्देश होगा उसका पालन किया जाएगा.

तेज होगा आंदोलन : धर्म कुमार वर्णवाल

[caption id="attachment_522229" align="aligncenter" width="225"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/dharm-kumar-varnwal-225x300.jpeg"

alt="" width="225" height="300" /> धर्म कुमार वर्णवाल[/caption] अधिवक्ता धर्म कुमार वर्णवाल ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द अधिवक्ताओं की मांग को पूरा करे, वरना आंदोलन और तेज किया जाएगा. अधिवक्ता अपने नहीं समाज के गरीब तबके के लोगों के हित की लड़ाई लड़ते हैं. हमारी ही मांगें सरकार अनसुनी कर रही है. हम बार काउंसिल के निर्णय के साथ हैं.

मांगों की पूर्ति की लिखित सूचना दें : सुबोध 

[caption id="attachment_522231" align="aligncenter" width="225"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/subodh-kumar-sarkar-225x300.jpeg"

alt="" width="225" height="300" /> सुबोध कुमार सरकार[/caption] अधिवक्ता सुबोध कुमार सरकार ने कहा कि सरकार अधिवक्ताओं की मांग पर जल्द निर्णय लेकर बार काउंसिल को इसकी लिखित सूचना दे. सभी अधिवक्ता बार काउंसिल के निर्णय के साथ हैं. आगे काउंसिल का जैसा निर्देश होगा उसका पालन करेंगें. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-solar-plant-will-be-set-up-on-vacant-land-of-bccl-in-murlidih/">धनबाद

: मुरलीडीह में बीसीसीएल की खाली जमीन पर लगेगा सोलर प्लांट  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp