Search

धालभूमगढ़ : एनएच 18 पर बारातियों से भरी सवारी गाड़ी पलटी, एक की मौत

Ghatshila :  धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र में सोनाखुन के पास राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 18 पर एक बारातियों से भरी सवारी गाड़ी के पलट जाने से एक बाराती की मौत हो गई. घटना दो-तीन मई की रात की है. विदित हो कि इस दुर्घटना में कई लोग जख्मी भी हो गए है, जिसमें से तीन की हालत गंभीर है. जानकारी के मुताबिक यह सवारी गाड़ी नरगा से बारातियों को लेकर पश्चिम बंगाल जा रही थी. गाड़ी पर गालूडीह थाना क्षेत्र के झाटीझरना पंचायत के भोमराडीह गांव के कई लोग सवार थे. सभी अपने रिश्तेदार की शादी में बारात में जा रहे थे. [caption id="attachment_302116" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/dhalbhumgadh.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> मृतक किरिटी सिंह की फाइल फोटो.[/caption] इसे भी पढ़े : चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-fight-in-the-car-station-over-land-the-matter-reached-the-police-station/">चाईबासा:

जमीन को लेकर गाड़ीखाना में मारपीट, मामला थाना पहुंचा

घायलों को अनुमंडल अस्पताल में कराया गया भर्ती

मालूम हो कि सभी घायलों को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सकों ने किरिटी सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल बलराम सिंह 36, आकाश सिंह 15 और गुलाब सिंह 21 का इलाज जारी है. गौरतलब है कि सूचना पाकर विधायक रामदास सोरेन और अन्य कई स्थानीय नेता अनुमंडल अस्पताल पहुंचे हैं. इसे भी पढ़े : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-a-bus-full-of-processions-overturned-one-killed-three-injured/">गिरिडीह

: बारातियों से भरी बस पलटी, एक की मौत, तीन घायल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp