Search

धालभूमगढ़ : लोयला स्कूल के पीछे प्रेमी-प्रेमिका ने एक साथ ट्रेन से कटकर दी जान

Ghatshila : धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के धालभूमगढ़ और कोकपारा स्टेशन के बीच लोयला स्कूल के पीछे रविवार को अप लाइन पर प्रेमी-प्रेमिका ने एक साथ रेल पटरी पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी मिलने पर धालभूमगढ़ पुलिस और रेल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. प्रेमी की पहचान धालभूमगढ़ चार चक्का निवासी लक्ष्मण सोरेन के रूप में हुई है, जबकि प्रेमिका की पहचान धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के उल्दा गांव की सलमा किस्कू के रूप में हुई है. इसे भी पढ़ें : केरल">https://lagatar.in/kerala-governor-arif-mohammad-khan-said-we-have-to-bring-back-the-old-culture-and-principles-of-sanatan-dharma/">केरल

के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, हमें पुरानी संस्कृति और सनातन धर्म के सिद्धांतों को वापस लाना है
सलमा किस्कू नरसिंहगढ़ हाई स्कूल में नौवीं में पढ़ाई कर रही थी. वह गुरुवार को नौवीं की परीक्षा देने घर से निकली थी, तब से लापता थी. बताया जा रहा है कि वह प्रेमी के साथ ही घूम रही थी. रविवार की सुबह स्थानीय लोगों ने लोयला स्कूल के पीछे अपलाइन पोल संख्या 196 के समीप दोनों का शव रेलवे लाइन पर पड़ा देखा. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp