Ghatshila : धालभूमगढ़ प्रखंड के पावड़ा-नरसिंहगढ़ पंचायत के कालिंदी बस्ती के समीप मिट्टी काटते समय पटमदा के जोड़शा गांव के पाकु कुंभार की मौत मिट्टी में दबने से हो गई. घटना शुक्रवार दोपहर की है. बताया जा रहा है कि पटमदा के जोड़शा गांव से प्रतिदिन कुम्हार मिट्टी काटने के लिए यहां आते हैं. कुम्हार इस मिट्टी को अपने गांव ले जाकर मिट्टी से हंडी और अन्य कई प्रकार के बर्तन बनाते हैं. इसी क्रम में आज दोपहर पाकु कुंभार मिट्टी काटने आया था. हालांकि, उस जगह पर दलदल होने के कारण मिट्टी काटने के दौरान ही मिट्टी का एक बड़ा भाग पाकु के ऊपर गिर गया और वह उसमें दब गया. स्थानीय लोगों द्वारा जब उसे मिट्टी से निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं, घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी अवनीश कुमार व कार्यपालक दंडाधिकारी केशव भारती घटनास्थल पर पहुंचे. इसे भी पढ़े : गढ़वा">https://lagatar.in/garhwa-hiramani-elected-unopposed-on-the-post-of-siroi-khurd-panchayat-samiti-member-of-ranka-block/">गढ़वा
: रंका प्रखंड के सिरोई खूर्द पंचायत समिति सदस्य पद पर हीरामणि निर्विरोध निर्वाचित [wpse_comments_template]
धालभूमगढ़ : मिट्टी में दबने से युवक की मौत, पटमदा के जोड़शा गांव का है मृतक

Leave a Comment