धालभूमगढ़: स्वर्णरेखा नदी में डूबे झाड़ग्राम के युवक का सुराग नहीं

Ghatshila : धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र स्थित स्वर्णरेखा नदी के बिंहीदा घाट पर नहाने के क्रम में झाड़ग्राम के रघुनाथपुर गांव निवासी अरुणांशु राणा (24) नामक युवक डूब गया. वह अपनी पत्नी के साथ महुलीसोल गांव में अपने रिश्तेदार के घर आया था. घटना बुधवार की दोपहर की है. ग्रामीणों ने नदी में काफी खोजबीन की, परंतु अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है. बताया जाता है कि वह अपने रिश्तेदार तापस राणा के पुत्र विकास राणा के साथ स्वर्णरेखा नदी में नहाने गया था. नहाने के क्रम में वह नदी में डूब गया. विकास ने इसकी सूचना ग्रामीणों एवं परिजनों को दी. इसके बाद ग्रामीणों ने नदी में उसकी काफी खोजबीन की. परंतु उसका कोई पता नहीं चला. इधर, पश्चिम बंगाल के गोपीबल्लबपुर थाना क्षेत्र में स्वर्णरेखा नदी में गुरुवार की सुबह मछुआरों द्वारा एक लाश देखे जाने की अपुष्ट खबर आ रही है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment