Ghatshila : चाकुलिया वन क्षेत्र के धालभूमगढ़ क्षेत्र में जंगली हाथियों के हमले में दो लोग जख्मी हो गए हैं. घटना सात सितंबर की रात 9:00 बजे की है. जानकारी के अनुसार जगन्नाथपुर के अमीर सोरेन (40 वर्ष) और अजीत बेहरा (40 वर्ष) बाइक से अपने गांव जा रहे थे. इसी दौरान स्वर्गछिड़ा जंगल में सड़क पर खड़े जंगली हाथी ने उन्हें पटक कर जख्मी कर दिया. किसी तरह उनकी जान बच गई. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/braking-bus-full-of-passengers-fell-into-a-ditch-in-dhanbad-many-injured/">धनबाद
में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, कई लोग घायल इलाज के लिए दोनों को धालभूमगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया है. वनपाल बुद्धदेव कुमार ने बताया कि दोनों घायलों को एमजीएम में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों के मुताबिक इस इलाके में पिछले कुछ दिन से जंगली हाथी उपद्रव मचा रहे हैं. हाथियों के डर से ग्रामीणों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. [wpse_comments_template]
धालभूमगढ़ : स्वर्गछिड़ा जंगल में जंगली हाथी के हमले से दो जख्मी, एमजीएम अस्पताल रेफर

Leave a Comment