https://www.instagram.com/reel/DHd8CCqzXHt/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> दरअसल युजवेंद्र चहल संग तलाक के बाच धनश्री ने अपना एक नया सॉन्ग वीडियो रिलीज किया है. जिसमें प्यार और धोखा की कहानी दिखाई जा रही है. अब धनश्री तलाके बाद पहली बार स्पॉट हुईं हैं.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
`गाना सुन लो पहले`
वायरल वीडियो में धनश्री टी-सीरीज के ऑफिस में नजर आ रही है. जिसमें वो धनश्री के लुक की बात करें तो वह ब्लैक कलर के आउटफिट में बेहट गॉर्जियस लग रही थीं.उन्होंने बालों को खुले रखा और सिंपल ज्वेलरी और मिनिमल मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया धनश्री ने टी-सीरीज के साथ अपना नया गाना देखा जी देखा मैंने हाल ही में लॉन्च किया है. वहीं, जब पैप्स ने धनश्री से चहल संग तलाक पर सवाल किया तो धनश्री ने कुछ भी कहने से मना किया और हाथ से इशारा कर ना कर दिया. पैप्स ने पूछा था- मैम कल के बारे में आपको कुछ कहना है. इस पर धनश्री ने मुस्कुराते हुए मना कर दिया और कहा गाना सुन लो पहले. वहीं, पैप्स ने कहा कि यह गाना आपकी रियल लाइफ से मैच हो रहा है. इस पर धनश्री ने थंब शो करते हुए रिएक्ट किया.धनश्री को 4.75 करोड़ रुपए की मिली एलिमनी
युजवेंद्र चहल ने 2020 में कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से शादी की थी.साल अलग रहने के बाद, उन्होंने फरवरी 2025 में तलाक के लिए मुंबई कोर्ट में अर्जी दी. रिपोर्ट के अनुसार, युजवेंद्र चहल को कोर्ट से धनश्री को 4.75 करोड़ रुपए की एलिमनी देने का आदेश दिया गया है.
Leave a Comment