Search

धनबाद : हीट स्ट्रोक के मरीजों के इलाज को सदर अस्पताल में 10 आईसीयू बेड तैयार

Dhanbad : बढ़ती गर्मी को देखते हुए धनबाद जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. हीट स्ट्रोक से निपटने के लिए हर तैयारी की जा रही है.सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ. राजकुमार सिंह ने बताया कि हिट स्ट्रोक के मरीजों के इलाज के लिए सदर अस्पताल में 10 आईसीयू बेड की व्यवस्था की गई है. सभी प्रखंडों के स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों में भी दो से पांच बेड की व्‍यवस्‍था करने को कहा गया है. साथ ही  सीएचसी व अस्पतालों में स्वच्छ पेय जल और ओआरएस कॉर्नर की व्यवस्था की जा रही है.मरीजों के तुरंत इलाज के लिए स्पेशल टीम का गठन किया जाएगा. टीम में चिकित्सा पदाधिकारी के साथ स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल रहेंगे. स्लाइन, दवा सहित अन्‍य जरूरी चीजों की उपलब्‍धता सुनिश्चित की जा रही है. उन्‍होंने कहा कि सदर अस्पताल में रोजाना 50 से 70 मरीज आते हैं. लेकिन अभी तक हीट स्ट्रोक का कोई मरीज नहीं आया है.

चक्‍कर आना, शरीर में खुजली हीट स्‍ट्रोक के लक्षण

डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि चक्कर आना, शरीर में खुजली, शरीर का लाल पड़ जाना हीट स्ट्रोक के शुरुआती लक्षण हैं. यदि व्‍यक्‍त‍ि में इस तरह की शिकायत मिले, तुरंत तरल पदार्थ लें. पर्याप्‍त पानी पीएं. सुधार नहीं होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

बचाव के लिए यह करें उपाय

धूम में निकलने से परहेज करें. बहुत जरूरी होने पर पूरा शरीर कपड़ों से ढंककर ही बाहर निकलें. हो सके तो सफेद या हल्के रंग के सूती कपड़े ही पहनें. आंखों पर सन ग्लासेस लगाएं और ज्यादा पानी पीएं.

इधर, एसएनएमएमसीएच में अलग व्‍यवस्‍था नहीं

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) के डॉ. यूके ओझा ने बताया कि अस्‍पताल में हिट स्ट्रोक से बचाव के लिए कोई अलग व्यवस्था नहीं की गई है. यहां सैकड़ों तरह के मरीज आते हैं. ऐसे में हिट स्ट्रोक के लिए अलग से बेड की व्यवस्था करना संभव नहीं है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=275274&action=edit">यह

भी पढ़ें: धनबाद: अनुकंपा नियोजन की मांग पर अड़े झमाडा आश्रित, अब सड़क पर उतरेंगे [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp