Jharia : राज्य की हेमंत सरकार की वादा खिलाफी व कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ 23 अगस्त को रांची में भाजपा की आक्रोश रैली होगी. रैली की सफलता को लेकर भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को झरिया स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष, वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे. रागिनी सिंह ने नेताओं से रैली को लेकर विचार-विमर्श किया. तय हुआ कि हर मुहल्ले में संपर्क कर लोगों का समर्थन जुटाया जाएगा. रागिनी सिंह ने कहा कि झरिया विधानसभा से 10 हजार कार्यकर्ता आक्रोश रैली में भाग लेने रांची जाएंगे. बेरोज़गारी भत्ता नहीं तो सीएम से इस्तीफे की मांग करेंगे. बैठक में शैलेश सिंह चंद्रवंशी, संतोष सिंह, सत्यदेव सिंह, उमेश यादव,अरुण साव, सुजीत सिन्हा, राजाराम पासवान, संतोष शर्मा, अभिषेक पांडेय, मयूरी त्रिवेदी, निर्मला पासवान, अर्जुन निषाद, तरुण राय, अवधेश साव, बच्चा गिरी, अजय दास आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : तोपचांची में भाजपाइयों ने निकाला मशाल जुलूस
[wpse_comments_template]