धनबाद: मदर टेरेसा आश्रम की 10 वर्षीय बच्ची की एसएनएमएमसीएच में मौत
Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) धनबाद के मेमको मोड़ स्थित मदर टेरेसा आश्रम में विगत 7 वर्षों से निवास कर रही सुष्मिता कुमारी की मौत इलाज के दौरान हो गई. उसे पिछले कई दिनों से छाती में दर्द व सांस में दिक्कत थी. विगत 9 जनवरी को उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया था. परंतु वह बचाई नहीं जा सकी. मौके पर मौजूद मदर टेरेसा आश्रम की नन ने बताया कि सुष्मिता बिना मां की बच्ची थी, जो आश्रम में पिछले 7 वर्षों से रह रही थी. कुछ दिनों से उसके सीने में दर्द की शिकायत थी. इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बच्ची की मौत गो गयी. शव के पोस्टमार्टम के बाद उसकी रिपोर्ट सुरक्षित रखी जाएगी. [wpse_comments_template]

Leave a Comment