Ranjit Kumar Singh Dhanbad : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-jbvnl-helpless-due-to-slow-pace-of-plans-power-system-is-also-in-bad-shape/">
(Dhanbad) जिले के झरिया विधानसभा अंतर्गत लिलोरीपथरा के 100 से अधिक परिवार जान जोखिम में डालकर जिंदगी गुजार रहे हैं. अग्नि प्रवावित इस इलाके में भू-धंसान की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं. लगातार रिपोर्टर ने 21 अगस्त को मोहल्ले की स्थिति का जायजा लिया. टूटा आशियाना, जर्जर सड़क व मकानों के बिखरे पड़े मलबे वहां की हकीकत बयां कर रही हैं. मोहल्ले में रहनेवाली बबिता देवी, सुभद्रा देवी और रेखा देवी ने बताया कि जिला प्रशासन, बीसीसीएल प्रबंधन और जेरेडा के जिम्मेदार उन्हें बलियापुर के बेलगड़िया टाउनशिप में बसाने की बात लंबे समय से कहते आ रहे हैं, लेकिन इस दिशा में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. आरोप लगाया कि बीसीसीएल के कुछ अधिकारी पुनर्वास के नाम पर 10 हजार से 50 हजार रुपए तक की मांग करते हैं. जो लोग रिश्वत देते हैं बेलगड़िया में उन्हें फ्लैट दे दिया जाता है. लेकिन वे लोग तो बड़ी मुश्किल से दो जून की रोटी की जुगाड़ कर पाते हैं. रिश्वत के लिए पैसे कहां से लाएं. इसलिए मजबूरी में यहां रह रहे हैं. लिलोरीपथरा के जीवन राउत, विनोद शर्मा और विकास ने कहा कि जिला प्रसाशन, बीसीसीएल और जेरेडा के लोग सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं. हकीकत में उनकी कोई सुननेवाला नहीं है. मोहल्ले में रह रहे करीब 500 लोगों की जान सांसत में पड़ी है. कहीं जमीन धंस न जाए इसी चिंता में उनकी रात गुजरती है. यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. इसकी पूरी जिम्मेवारी बीसीसीएल की होगी. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-there-are-many-cracks-in-the-housing-boards-conditions-for-taking-the-house-buyers-are-not-getting/">धनबाद:
हाउसिंग बोर्ड के मकान लेने की शर्तों में हैं कई दरार, नहीं मिल रहे खरीदार [wpse_comments_template]
धनबाद : जान जोखिम में डाल भू-धंसान क्षेत्र लिलोरीपथरा में रहने को मजबूर 100 परिवार

Leave a Comment