Dhanbad : धनबाद के 101 गरीब रिक्शा चालकों को नगर निगम से 8 वर्ष बाद भी ई-रिक्शा नहीं मिला. इसके लिए रिक्शा चालक झारखंड रिक्शा मजदूर संघ के बैनर तले लगातार संघर्ष कर रहे हैं. गुरुवार को संघ के नेता राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में रिक्शा चालकों ने गांधी सेवा सदन पहुंचकर मीडिया के सामने अपना दर्द बयां किया.
राजेंद्र सिंह ने बताया कि झारखंड सरकार की गरिमा योजना के तहत धनबाद नगर निगम को 125 ई-रिक्शा आवंटित करने का आदेश मिला था. लेकिन उस समय मात्र 24 ई-रिक्शा ही वितरित किए गए. शेष 101 अब तक लंबित हैं. वर्ष 2017 से अब तक नगर निगम केवल आश्वासन दे रहा है. परिवहन विभाग का कहना है कि फंड आ चुका है और रांची को तीन बार पत्र भेजा गया है, लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं मिला. उन्होंने कहा नगर निगम के टालमटोल रवैये से रिक्शा चालकों का काम ठप है .हम गरीब रिक्शा चालकों के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment