Search

धनबाद : डीवीसी के हेल्‍थ कैंप में 101 स्‍कूली बच्‍चों की जांच

Nirsa : धनबाद (Dhanbad) जिले के मैथन स्थित प्राथमिक विद्यालय गोगना में डीवीसी ने सीएसआर के तहत 4 मई को स्‍वास्‍थ्‍य जांच शिविर लगाया. शिविर में स्‍कूल के 101 बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य की जांच हुई. बच्‍चों की जांच बीपी नियोगी अस्पताल की डॉ. स्वाति देव विश्वास और उनकी टीम ने की. उन्‍हें जरूरी दवाएं व बिस्‍किट-चॉकलेआ आदि‍ भी दि‍ए गए.  इससे पहले निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने शिविर का उद्घाटन किया. उन्‍होंने डीवीसी के अधिकारियों से क्षेत्र के दूसरे स्‍कूलों में भी इस तरह का शि‍विर लगाने का अनुरोध किया. डीवीसी के सीएसआर प्रबंधक डॉ. कौशलेन्द्र कुमार ने अतिथियों का स्‍वागत‍ किया. मौके डीवीसी, मैथन के डीजीएम (प्रशासन) सुशील कुमार लाल,  एनके वर्मा,  गिरि‍जेश्वर प्रसाद, चंडीचरण चक्रवर्ती, ब्रजमोहन महतो, विद्यालय के प्रधान असीम अंसारी आदि‍ मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=302927&action=edit">धनबाद

के डीसी ने कहा-व्यवसायियों और डाक्टरों को धमकी पर SSP से बात करें [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp