Search

धनबाद: 104 कोरोना संक्रमित मिले, 210 हुए डिस्चार्ज

Dhanbad: कोरोना संक्रमण के लिहाज से 10 जनवरी को थोड़ा अच्छा रहा. जिले में कुल 5264 लोगों की कोरोना जांच की गई. इसमें 104 संक्रमित मिले. नए साल में पहली बार जिले में कोरोना संक्रमित नए मरीज की तुलना में दोगुने ठीक हुए. पुराने 210 संक्रमित मरीजों ने इस वायरस को मात दी. कोरोना को हराने वाले इन सभी मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. ये सभी 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहेंगे. जिले में पहली बार एक दिन में इतनी अधिक संख्या में संक्रमित लोगों ने कोरोना को मात दी है.

511 हुआ एक्टिव केस

210 मरीजों के रिपोर्ट नेगेटिव आने और 104 पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में कोरोना के एक्टिव केस 511 हो गये हैं. इसमें कुछ लोग डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं. वहीं बिना लक्षण वाले और कम लक्षण वाले संक्रमित लोगों को होम क्वॉरेंटाइन पर उनके घर में आइसोलेट किया गया है. इसे भी पढ़ें- खालिस्तान">https://lagatar.in/threats-from-khalistan-supporters-supreme-court-lawyers-got-a-call-dont-help-modi/">खालिस्तान

समर्थकों की धमकी : सुप्रीम कोर्ट के वकीलों को आया फोन,मोदी की मदद न करें
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp