Search

धनबाद : सीए इंटरमीडिएट और फाइनल में 104 छात्र सफल

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की ओर से मंगलवार 10 जनवरी को सीए इंटरमीडिएट और फाइनल का परिणाम घोषित किया गया. इंटरमीडिएट में धनबाद जिले की नंदिता अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, शिविका जैन, आदित्य राज और आदित्य भाटिया को सिटी रैंक हासिल हुआ. धनबाद आईसीएआई शाखा के अनुसार नवंबर 2022 में आयोजित सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में 260 विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिनमें 61 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. [caption id="attachment_523107" align="aligncenter" width="200"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/c-a-pass-200x300.jpeg"

alt="" width="200" height="300" /> सीए की परीक्षा में सफल विद्यार्थी[/caption] साथ ही सीए फाइनल की परीक्षा ग्रुप वन में 31 और ग्रुप टू में 12 विद्यार्थियों को सफलता मिली. सीए फाइनल में सिटी रैंक प्राप्त करने वालों में पीयूष खंडेलवाल, वंश वजोरिया, विक्रम मित्तल, हर्ष सर्राफ और प्रतीक अग्रवाल शामिल हैं. आईसीएआई शाखा ने बताया कि ग्रुप वन में 31 और ग्रुप टू में 12 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है. आईसीएआई धनबाद शाखा के सदस्यों ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना की है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp