Search

धनबादः 108 एंबुलेंस कर्मी बेमियादी हड़ताल पर, मरीजों की परेशानी बढ़ी

Dhanbad : झारखंड में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ मानी जाने वाली 108 एंबुलेंस सेवा संकट के दौर से गुजर रही है. वेतन व वाहन के मेंटेनेंस की समस्याओं को लेकर धनबाद जिले के एंबुलेंस के चालक व कर्मी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. हड़ताल के चलते दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों की परेशानी बढ़ गई है. एसके साथ ही जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पर गहरा असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है. हड़ताली कर्मियों का आरोप है कि पिछले छह महीने से उन्हें समय पर वेतन नहीं दिया गया. बीते दो महीने का वेतन बकाया है. एंबुलेंस वाहनों की मेंटेनेंस व्यवस्था भी बेहद खराब है. जिससे सेवा संचालन में बाधाएं आ रही हैं.

 कर्मियों ने बताया कि धनबाद जिले में निजी कंपनी सम्मान फाउंडेशन 108 एंबुलेंस सेवा के तहत 47 एंबुलेंसों का संचालन कर रही है. इस सेवा में करीब 150 कर्मचारी कार्यरत हैं. कर्मियों ने बताया कि अब तक उन्हें नियुक्ति पत्र भी नहीं मिला है. हड़ताल पर जाने से 14 दिन पहले उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को इसकी लिखित सूचना दे दी थी. लेकिन जिम्मेदारों ने कोई ध्यान नहीं दिया. अंततः उन्हें हड़ताल का रास्ता चुनना पड़ा. उन्होंने साफ कहा कि कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं, हड़ताल जारी रहेगी. आंदोलन को भारतीय मजदूर संघ (BMS)  ने भी समर्थन दिया है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp