Search

धनबाद : नये साल के पहले दिन मिले 113 कोरोना संक्रमित

Dhanbad : नये साल के पहले दिन 1 जनवरी को जिले में  113  कोरोना संक्रमित मिले हैं. खतरे की बात यह है कि सभी मरीज शहर के अलग-अलग स्थानों से हैं, जिनमें 10 सीआईएसएफ के जवान भी शामिल हैं. इसके अलावा धनसार और बैंक मोड इलाके से 9–9 मरीज मिले. इस तरह पूरे जिले में 5 दिन के अंदर 253 कोरोना संक्रमितों की पहचान हो चुकी है. कहा जाए तो जांच के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है.  पिछले 5 दिनों का आंकड़ा निम्न हैः- 28 दिसंबर 20 29 दिसंबर 31 30 दिसंबर 28 31 दिसंबर 61 01 जनवरी 113 जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील है कि मास्क पहन कर ही घर से निकलें और  कोरोना गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करें. यह भी पढ़ें : रामगढ़">https://lagatar.in/14-corona-positive-patients-found-on-the-first-day-of-the-year-in-ramgarh/">रामगढ़

में साल के पहले दिन मिले 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp