Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) शहर में लगाये गए सीसीटीवी कैमरे शोभा की वस्तु बन कर रह गए है. 116 सीसीटीवी कैमरों में से मात्र 40 कैमरे ही काम कर रहें है. शेष खराब पड़े हैं. सालों से खराब कैमरों की मरम्मत के लिये निगम के पास फंड भी नहीं है. खराब पड़े 76 कैमरों की सुधि लेनेवाला फिलहाल कोई नहीं है. निगम के सहायक अभियंता जय कुमार महतो ने बताया कि शहर में 28 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था. कंपनी के साथ 5 साल का करार था, जो अब खत्म हो गया है. लेकिन किसी तरह काम निकालने की कोशिश की जा रहीं है. बहुत सारे कैमरे और केबल रिपेयरिंग के लायक भी नहीं हैं. उनकी जगह नए कैमरे लगाने पड़ेंगे. नया टेंडर होने के बाद ही यह सब कुछ सम्भव है. अभी इस काम के लिये पास फंड भी नहीं है. इसलिये यह बताना मुश्किल है कि नए कैमरे कब तक लगेंगे. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bike-rider-dies-after-being-crushed-by-truck-in-jharia-another-injured/">धनबाद
: झरिया में ट्रक से कुचलकर बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल [wpse_comments_template]
धनबाद : शहर में लगे हैं 116 सीसीटीवी कैमरे, 76 पड़े हैं खराब

Leave a Comment