Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) पंचायत चुनाव के लिए सोमवार 2 मई को बलियापुर, कलियासोल, एग्यारकुंड, गोविंदपुर व निरसा में 675 महिला व 506 अन्य को लेकर कुल 1181 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. बलियापुर, कलियासोल व एग्यारकुंड में 499 महिला व 342 अन्य तथा गोविंदपुर और निरसा में 276 महिला व 164 अन्य ने नामांकन पत्र दाखिल किया. बलियापुर में 110 महिला व 78 अन्य, कलियासोल 111 महिला व 59 अन्य, एग्यारकुंड 158 महिला व 93 अन्य, गोविंदपुर 65 महिला व 68 अन्य, निरसा 38 महिला व 15 अन्य ने पर्चा भरा.मुखिया के पद के लिए बलियापुर 9 महिला व 28 अन्य, कलियासोल 20 महिला व 19 अन्य, एग्यारकुंड 30 महिला व 12, गोविंदपुर 28 महिला व 19 अन्य, निरसा 10 महिला व 11 अन्य ने नामांकन दाखिल किया.
पंचायत समिति सदस्य के लिए बलियापुर 24 महिला व 22 अन्य, कलियासोल 14 महिला व 12 अन्य, एग्यारकुंड 13 महिला व 9 अन्य, गोविंदपुर 21 महिला व 32 अन्य, निरसा 9 महिला व 11 ने नामांकन पत्र दाखिल किया. जिला परिषद सदस्य के लिए बलियापुर 6 महिला व 3 अन्य, कलियासोल 3 महिला, एग्यारकुंड से एक महिला व 7 अन्य, गोविंदपुर 5 महिला व 5 अन्य, निरसा से 3 अन्य ने नामांकन पत्र भरा.
यह भी पढ़ें : धनबाद : नीरज सिंह हत्याकांड में संजीव को बड़ा झटका, याचिका खारिज