Gomoh : गोमो के जीतपुर रोड स्थित नित्य नारायण मठ का 119वां स्थापना दिवस शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के दिन उल्लास के साथ मनाया गया. सुबह में अनुयायियों ने ढोल–बाजे के साथ ठाकुर जी की पालकी यात्रा निकाली. पालकी यात्रा पूरे गोमो शहर का भ्रमण कर वापस आश्रम पहुंची. इसके बाद मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद भजन–कीर्तन का दौर चला. दोपहर में श्रद्धालुओं को खिचड़ी भोग का प्रसाद खिलाया गया.
आश्रम के प्रभारी शांति दादा व विक्की दीदी ने बताया कि मठ की स्थापना नित्य कृष्ण चंद्र महाराज ने वर्ष 1905 में कार्तिक पूर्णिमा के दिन की थी.तब से हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के दिन वार्षिक उत्सव मनाया जाता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी रामेश्वर महतो, अशोक महतो, सत्येंद्र कुमार, सचिन वर्मा, विवेक सरकार, सुनील शर्मा, विक्की खटीक, राजेश सिंह, मनोज रजक आदि का सहयोग रहा. ज्ञात हो कि नित्य नारायण मठ का संचालन बंगाली समाज द्वारा किया जाता है. इनके शिष्य देश–विदेश हैं.
यह भी पढ़ें : झामुमो घुसपैठियों की पार्टी बन गई है – हिमंता
Leave a Reply