(Dhanbad) के धनसार स्थित माउंट ब्रेसिया पब्लिक स्कूल के एक दर्जन से अधिक बच्चे 2 सितंबर को क्लास रूम में अचानक बेहोश हो गए. सूचना मिलते ही प्राचार्य गुहा मौके पर पहुंचे और सभी बच्चों को क्लास से बाहर निकलावाया. बीमार बच्चों को स्मार्ट क्लास में शिफ्ट कर उनके गार्जियन को सूचित किया गया. परिजन स्कूल पहुंचकर अपने-अपने बच्चे को स्थानीय नर्सिंग होम ले गए. 5 बच्चों का पाटलिपुत्र नर्सिंग होम व 3 का शक्ति नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि कमरे में ऑक्सीजन की कमी की वजह से बच्चे बेहोश हुए. घटना के बाद स्कूल में छुट्टी कर दी गई. स्कूल प्रबंधन इसकी जांच में जुटा है कि बच्चे किन कारणों से बेहोश हुए हैं.
8-10 बच्चे हुए थे बेहोश : प्राचार्य
स्कूल के प्राचार्य गुहा ने बताया कि 8 से 10 बच्चे बेहोश हो गए थे. जल्दी ही उन्हें होश आ गया. गार्जियन को बुलाकर बच्चों को सौंप दिया गया है. स्थानीय नर्सिंग होम इलाज करवा रहे एक बच्चे के पैरेंट्स ने कहा कि बच्चों के बेहोश होने की वजह मौसम है या किसी तरह का गैस रिसाव यह जांच का विषय है.एक कमरे में 100 से अधिक बच्चे, पंखा तक नहीं
बेहोश बच्चे के परिजन सौरभ साहा ने बताया कि स्कूल के क्लास रूम में एक साथ 100 से अधिक बच्चों को बैठाया जाता है. क्लास रूम में किसी तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं है. पंखा समेत इलेक्ट्रिक के सभीइ उपकरण बंद हैं. स्कूल बच्चों से फीस के नाम पर अधिक पैसा लेता है और सुविधा कुछ भी नही है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-there-is-no-threat-to-hemant-government-bjp-is-spoiling-the-atmosphere-brajendra/">धनबाद: हेमंत सरकार को कोई खतरा नहीं, माहौल खराब कर रही भाजपा- ब्रजेन्द्र [wpse_comments_template]

Leave a Comment